Thursday, April 12, 2012

दूसरे दिन भी पढ़ाई बाधित

जोकीहाट: बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर छह सूत्री मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन भी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षक गण शैक्षिक कार्य से अलग रहे जिस कारण पूरे प्रखंड में पठन-पाठन बाधित रहा। बच्चों की उपस्थिति भी विद्यालयों में कम रही। संघ के अंचल सचिव मुजाहिद आलम ने बताया कि छह सूत्री मांगों में नियोजित शिक्षकों को नियमित करने, समाज काम के लिए समान वेतन, सेवानिवृति की आयु सीमा 62 वर्ष करने आदि मांगें रखी गयी है।

0 comments:

Post a Comment