अररिया : आगामी 18 से 22 अप्रैल तक होने वाल पल्स पोलियो राउंड की सफलता को लेकर गुरुवार को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. राजेश कुमार ने की। मौके पर एसएमओ डा. अजीत कुमार गुप्ता ने पिछले राउंड पर प्रकाश डाला। जबकि यूनिसेफ के एसमसी नैयरूल आजम व डब्ल्यूएचो के एसआरटीएल डा. विकास कोकारे ने कहा कि इस बार के राउंड में संवेदनशील व अति संवेदन शील प्रतिरक्षण स्थल पर विशेष ध्यान देना है। वहीं डीएचएस के डीपीएम रेहान अशरफ व डीआईओ डा. राजेश कुमार ने पिछले राउंड की राशि का भुगतान नही किये जाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि समिति से प्राप्त 55 लाख में अबतक मात्र 11 लाख खर्च किया गया जो अच्छा नही है। बैठक में एमओआईसी, सीडीपीओ व हेल्थ मैनेजर मौजूद थे।
Friday, April 13, 2012
पल्स पोलियो अभियान को लेकर की बैठक
अररिया : आगामी 18 से 22 अप्रैल तक होने वाल पल्स पोलियो राउंड की सफलता को लेकर गुरुवार को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. राजेश कुमार ने की। मौके पर एसएमओ डा. अजीत कुमार गुप्ता ने पिछले राउंड पर प्रकाश डाला। जबकि यूनिसेफ के एसमसी नैयरूल आजम व डब्ल्यूएचो के एसआरटीएल डा. विकास कोकारे ने कहा कि इस बार के राउंड में संवेदनशील व अति संवेदन शील प्रतिरक्षण स्थल पर विशेष ध्यान देना है। वहीं डीएचएस के डीपीएम रेहान अशरफ व डीआईओ डा. राजेश कुमार ने पिछले राउंड की राशि का भुगतान नही किये जाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि समिति से प्राप्त 55 लाख में अबतक मात्र 11 लाख खर्च किया गया जो अच्छा नही है। बैठक में एमओआईसी, सीडीपीओ व हेल्थ मैनेजर मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment