अररिया : खरैय्या बस्ती तीरसुलिया घाट टोला बसंतपुर में एक दिवसीय इजलासे आम बुधवार को दुआओं के साथ संपन्न हो गया। दीनी बेदारी और इसलाहे मआशरा को लेकर आयोजित इस जलसे की सदारत मौलाना नसीमउद्दीन चिरह ने किया। जलसे को संबोधित करते हुए काजीए शरीयत इमारते शरिया अररिया काजी नजीर अहमद ने कहा कि आज मआशरे में जिस तरह की बुराईयां फैल रही है उसे खत्म करने के लिए दीनी बेदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज शराब, जुआ, सूद, दहेज, सरेआम हो गई। जो केवल दीनी बेदारी से ही समाप्त हो सकती है। दहेज को अल्लाह और अल्लाह के रसूल ने सख्ती से मना किया है। ये बुराइयां अगर दूर नहीं हुई तो हमें तबाही व बर्बादी से कोई बचा नहीं सकता। जलसा को दारूल उलुम रहमानी जीरो माईल के नाजीम मुफित अलीम उद्दीन मौलाना मो. असलम चतुर्वेदी, हाफिज सुलेमान, मो. कमरूद्दीन, मो. आफाक, मो. अकरम ने भी संबोधित किया। गुलाम रब्बानी नासीर एवं अब्दुल बारी जख्मी ने दिलकश नआत पेश कर जलसे में जान डाल दी। जलसा को सफल बनाने में ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग किया। मो. जाहिद ने जलसा की सफलता पर ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।
0 comments:
Post a Comment