Saturday, April 14, 2012

पटना से होगी मिड डे मील की मानीटरिंग


नरपतगंज (अररिया) : स्कूल में कितने बच्चे उपस्थित हुए? कितने बच्चे मीड-डे-मील से लाभान्वित हुए? अगामी सप्ताह क के लिए मीनू के अनुसार खाद्यान्न व राशि उपलब्ध है या नही। इस तरह के सवाल प्रत्येक शुक्रवार विद्यालय के प्रधान शिक्षक से पटना से दूरभाष नं. 0612- 6608888 से पूछे जायेंगे। यह बाते सोमवार को नरपतगंज हाईस्कूल में एमडीएम को लेकर हेडमास्टरों की प्रशिक्षण के दौरान पटना से आए राज्य स्तरीय टीम के सदस्य नागमणी पासवान ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं से कही। इस मौके पर प्रखंड एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार भारतीय ने कहा बिहार कुपोषण के मामले में तीसरे स्थान में है। मुख्यमंत्री कुपोषण दूर करने एवं बच्चे में पौष्टिकता का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को दोपहर का नाम दिया गया है। जिसमें मध्याह्न भोजन योजना तथा विद्यालय से संबंधित अन्य आंकड़ों की इंट्री की जायेगी। वहीं एमडीएम प्रभारी मनोज ने मीनू चेंज होने की जानकारी दी।
सोमवार: चावल, मिश्रित दाल, हरी सब्जी
मंगलवाल: जीरा चावल, सोयाबीन, आलू की सब्जी
बुधवार: खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त), चोखा
गुरुवार: चावल, मिश्रित दाल, हरी सब्जी
शुक्रवार: पूलाव, काबुली चना/लाल चना का छोला, हरा स्लाद
शनिवार: खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त), चोखा
रविवार: शुक्रवार वाले मीनू
इस मौके पर बीईओ आमीचन्द राम ने कहा आईवीआरएस दोपहर नामक यह सिस्टम में विद्यालय व मदरसों के हेडमास्टर व मौलवी के वरीय शिक्षक के साथ तदर्थ कमिटी के अध्यक्ष व सचिव के नंबर दर्ज रहेगा। प्रधान शिक्षक अपने मोबाइल नंबर नही बदलेंगे अगर अपिहार्य कारणवश बदलते हैं तो इसकी सूचना विभाग को तुरंत देंगे। एमडीएम को सफल संचालन को लेकर हेडमास्टरों के इस प्रशिक्षण में बीईओ, एमडीएम प्रभारी के अलावा बीआरपी राजनंदन पौद्दार, अवधेश कुमार, अर्चना कुमारी, मो. कलीमउद्दीन प्रधानाध्यापक पूनम देवी, अशोक कुमार, प्रमोद विराजी, बिरेन्द्र कुमार, प्रतिमा कुमारी, सचिदानंद सिंह, धर्मदेव पासवान, संजय चौधरी, संकुल समन्वयक पांडव कुमार, अरविंद कुमार, वासुदेव मंडल, ध्रुव विराजी, श्यामानंद कुमार आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment