Wednesday, April 11, 2012

पुण्यतिथि पर भी उपेक्षित रही रेणु की प्रतिमा


रेणुग्राम (अररिया) : बुधवार को रेणु पुण्यतिथि के अवसर पर जहां क्षेत्र में उत्सवी माहौल था, वही उनके गृह क्षेत्र सिमराहा बाजार स्थित चौक पर लगी उनकी आदमकद प्रतिमा उपेक्षित नजर आयी। जिस रेणु ने सीमावर्ती पूर्णिया प्रमंडल व अररिया जिले को पूरे भारत में एक पहचान दी। राजकपूर, धमेन्द्र, जया मादुड़ी व वहीदा रहमान जैसे वालीवुड स्टारों ने रेणु की रचनाओं में समाहित मानव मन की सूक्ष्म संवदेनाओं को पहचाना और परखा। वही फणीश्वर नाथ रेणु की सिमराहा स्थित आदमकद प्रतिमा श्रद्धासुमन रेणु की सिमराहा स्थित आदमकद प्रतिमा श्रद्धासुमन के लिए तरसती रही। हालांकि उनके पुत्र सह फारबिसगंज विधायक व प्रशंसकों ने अपने स्तर से प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कुछ हद तक इसकी भरपाई की कोशिश जरूर की। मालूम हो कि बिहार सरकार द्वारा कुछ वर्ष पूर्व इनकी जयंती तथा पुण्य तिथि को राजकीय कार्यक्रम घोषित किया है। जिसके तहत पिछले दो चार वर्षो से यहां पुण्य तिथि पर कार्यक्रम भी होता आया है जिसमें बिहार के कई वरिष्ठ मंत्री सहित कई विधायक सांसद भी भाग लेते रहे। वही इस वर्ष जयंती एवं पुण्य तिथि के मौके पर किसी सरकारी पदाधिकारी या किसी बड़े राजनेता ने रेणु की सुधि तक नही ली। यह बात यहां के लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।

0 comments:

Post a Comment