Wednesday, April 11, 2012

हाट के अतिक्रमण से हो रही परेशानी


सिकटी (अररिया), : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीरा हाट की जमीन का अतिक्रमण हो जाने से आम लोगों को सामान खरीदने व बेचने में परेशानी हो रही है। हाट के बीच में ही अतिक्रमणकारियों ने घर बना लिए हैं।
इस संबंध में सीओ ने बताया कि हाट पर बसे लोगों को जल्द हटा कर उन्हें घर बनाने के लिए अलग जमीन दी जायेगी।
ज्ञात हो कि तीरा हाट पर मंगलवार व शनिवार ग्रामीण हटिया लगता है। घाट के बीच में ही घर बना लिए जाने से सामान खरीदने व बेचने में काफी परेशानी हो रही है, इधर तीरा के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को आवेदन देकर बताया है कि उक्त हाट की वसूली निजी व्यक्ति द्वारा किए जाने व अतिक्रमण के कारण हो रही परेशानी से अवगत कराया है।
इस संबंध में सीओ से पूछने पर बताया कि हाट पर बसे लोगों को सरकारी जमीन मुहैया करायी जायेगी जिसकी नापी का कार्य चल रहा है तथा उक्त स्थल पर सीआई को भेजकर जल्द समाधान निकाल लिया जायेगा। बहरहाल हाटों के बीच घर बना लिए जाने से लोगों को सामान खरीदने व बेचने में भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है तथा ग्रामीण जिला प्रशासन जल्द इनकी समाधान की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment