अररिया : नगर पालिका चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिले के दो नगर परिषद तथा एक नगर पंचायत के लिए होने वाले चुनाव के लिए कुल 73 वार्डो के लिए 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। अररिया नगर परिषद के 29, फारबिसगंज नगर परिषद के 25 तथा जोगबनी नगर पंचायत के 19 वार्डो के लिए 16 अप्रैल से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गई है। 25 व 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी तथा 30 अप्रैल को नाम वापसी किया जा सकता है। आयोग के पत्र के अनुसार 2 मई को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा। वहीं मतदान की तिथि 16 मई को निर्धारित है। 16 मई को सुबह सात बजे से शाम 4 बजे तक मतदाता मत डाल सकते हैं। आयोग ने 18 मई को मतगणना की तारीख निर्धारित कर रखा है।
इधर आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने तीनों निकायों के लिए निर्वाची तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति फरवरी माह में ही कर दिया है। डीएम द्वारा जारी आदेश संख्या- 74 के अनुसार अररिया नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी वरीय उप समाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश, फारबिसगंज नगर परिषद के डीआरडीए निदेशक जफर रकीब तथा जोगबनी नगर पंचायत के लिए वरीय उप समाहत्र्ता कैयूम अंसारी को नियुक्त किया गया है। जबकि अररिया बीडीओ नागेन्द्र पासवान व सीओ तैय्यब आलम शाहीदी को अररिया नप, फारबिसगंज के प्रखंड कृषि पदाधिकारी किशोर कुमार दास व परियोजना कार्यपालक पदाधिकारी मकेश्वर पासवान को फारबिसगंज नप तथा फारबिसगंज के कार्यपालक दंडाधिकारी शोभा रानी व प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक सुनील कुमार गुप्ता को जोगबनी नगर पंचायत का सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।
0 comments:
Post a Comment