Thursday, December 30, 2010

सोलर लाइट खरीद में गड़बड़ी का आरोप

रानीगंज (अररिया) : प्रखंड के परसाहाट पंचायत में पंचायत सचिव व मुखिया के खिलाफ सोलर लाइट की खरीददारी में भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है। ग्रामीण राजेश पाठक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग की है। आवेदन पर स्थानीय सरपंच की अनुशंसा भी है। वहीं, आवेदन की प्रति जिलाधिकारी व ग्रामीण विकास मंत्रालय को भी भेजी गयी है।
आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2006-87 एवं 2008-09 में गांवों को रोशन करने के लिए 16 सोलर लाइट खरीदे गये। इन लाइटों के लिए भुगतान की गयी 40 हजार प्रति सोलर लाइट की कीमत वास्तविक मूल्य से काफी अधिक है। आवेदन में मुखिया एवं पंचायत सचिव की मिली भगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है तथा जमा की गयी रसीद को भी फर्जी बताया गया है। आवेदन के आशय की पुष्टि पंचायत के सरपंच मुकेश मिश्र ने भी अपने अनुशंसा में की है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि सभी सोलर प्लेटों की खरीददारी नियमानुसार की गयी है

0 comments:

Post a Comment