Thursday, December 30, 2010

शिक्षक नियोजन स्थगित होने से अभ्यर्थियों में निराशा

नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड में दो वर्षो से प्रक्रियाधीन प्रखंड शिक्षक नियोजन का 2008-10 को भी कोई परिणाम नही निकला। कई विवादों से घिरे इस नियोजन के प्रति सभी की निगाहें लगी हुई थी। विदित हो पूर्व में दिनांक 12.8.10 को सहमति देने के बाद भी अभ्यर्थियों को निराशा ही हाथ लगी। आचार संहिता के बहाने तीन माह विलंब से शिक्षा विभाग की नींद खुली तो अभ्यर्थियों के बीच आस जगी। नरपतगंज प्रखंड शिक्षक नियोजन कमेटी ने पूर्व की काउंसिलिंग रद्द करते हुए पुन: 22.12.10 को काउंसिलिंग की। जिसमें 448 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसमें सभी पदाधिकारियों का आश्वासन मिला था कि 28 दिसंबर को हर हालत में नियुक्ति पत्र मिलेगा। लेकिन विभागीय पत्र के आलोक में एक बार पुन: नियोजन स्थगित कर दिया गया। अभ्यर्थियों में इससे घोर निराशा व्याप्त है।

0 comments:

Post a Comment