मारपीट व घर उजाड़ने के मामले में दस के खिलाफ प्राथमिकी
कुर्साकाटा(अररिया) : कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के डहुवाबाड़ी गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट एवं घर उजाड़ने को लेकर रामदेव पासवान की पत्नी विमल देवी के लिखित आवेदन पर कुर्साकाटा थाना में डहुवाबाड़ी गांव के दस व्यक्तियों के विरूद्ध कांड संख्या 147/10 दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता ने यह आरोप लगाया कि उसी गांव के भुवनेश्वर राम व अन्य अभियुक्त हथियार के साथ खेत में बने घर को उजाड़ दिया तथा एक दर्जन से अधिक आम के पेड़ को काटकर फेंक दिया। इस घटना का विरोध करने पहुंचे पीड़ित विमल देवी के साथ मारपीट कर दिया। भुवनेश्वर राम, तिलकेश्वर पासवान, संतोष पासवान, शशिभूषण पासवान, सरस्वती देवी, सर्वेख्या देवी, दुर्गा देवी, उदय चंद्र पासवान, आनंदी देवी एवं तापस पासवान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है। इधर मारपीट करने के आरोप में कुर्साकाटा थाना पुलिस द्वारा भुवनेश्वर राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का पुत्र दिल्ली से दूरभाष 9334436691 पर इस गिरफ्तारी को लेकर गाली गलौज एवं उच्च न्यायालय में केस दर्ज करने की धमकी भी दे रहा है। श्री रजक ने बताया कि एक पुराने मामले में अभियुक्त कांड संख्या 66/10 में फरारी आसामी है। गिरफ्तार भुवनेश्वर पासवान को बुधवार की सुबह न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है।
0 comments:
Post a Comment