Tuesday, January 17, 2012

गीत, संगीत व नृत्य ने बांधी समां, दर्शक हुए विभोर



फारबिसगंज (अररिया) : सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर दान संग्रह कोष हेतु रविवार की संध्या स्थानीय तेरापंथ भवन में अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन एडीजे अररिया जेके सिंह, एसडीओ अररिया डा. विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बीके सिंह, क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, डीडीसी प्रभात कुमार महथा, एसडीओ फारबिसगंज जीडी सिंह, डीसीएलआर मुकेश सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी शोभा रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत एमपीएस के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत देश भक्तिगीत पर आधारित नृत्य की पेशकश से हुई। उक्त विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत जट-जटिन क्षेत्रीय गीत पर नृत्य के कार्यक्रम ने दर्शकों की खुब तालियां बटोरी। अररिया महिला कालेज की छात्रा साधना देव एवं अररिया पब्लिक स्कूल के नीतीश कुमार ने फिल्मी गाने पर डांस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान पटना से आये गायक अनवर हुसैन अनवर, नंदिती चक्रवती तथा रत्‍‌न प्रिया ने नये पुराने फिल्मी गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं अमर आनंद ने भी अपना जलवा बिखेरा। नृत्यगंना रश्मि अवस्थी द्वारा प्रस्तुत नृत्य को भी दर्शकों ने खुब सराहा। मंच में उदघोषक की भूमिका निभा रहे पटना के जितेन्द्र सिहंा ने जहां अपने उदघोषणा से दर्शकों को बांधकर रखा वहीं हारुण रशिद 'गाफिल' ने भी अपनी प्रतिभा उकेरी। गीत-संगीत के दौर में अररिया के डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने अपनी आवाज में तीसरी कसम फिल्म के गीत दुनियां बनाने वाले, क्या तेरे मन में समाई. गीत की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। वहीं ओ मेरी जोराहा जंबी, तुम्हें मालुम नहीं. गीत की प्रस्तुति दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का समापन संयुक्त रूप गाये गये राष्ट्रीय गान के बाद किया गया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसएसबी के सेनानायक एकेसी सिंह, मोरंग नेपाल के एसपी थापा उनकी पत्‍‌नी उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम के दौरान फारबिसगंज में बाहर से आए हुए अतिथियों, पदाधिकारियों को अनुमंडल प्रशासन की ओर से बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सीजीएम अररिया सतेन्द्र रजक, प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, डिप्टी कल्कटर कय्यूम अंसारी, डीसीएलआर अररिया, डीएसपी फारबिसगंज विकास कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन एसडीओ जीडी सिंह के नेतृत्व में जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, एमओ नरपतगंज चंदशेखर झा, बीडीओ किशोर कुमार दास, सीओ जेई विनोद कुमार सिंह सहित स्थानीय अधिकारी एवं कर्मियों ने अपना भरपूर योगदान दिया। इधर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम स्थल के बहार पर्दे पर भी किया गया जहां दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

0 comments:

Post a Comment