फारबिसगंज(अररिया) : सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन स्वर के तत्वावधान में स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में पूर्व मंत्री सरयू मिश्र की 91 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। स्वर के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शंभु नाथ मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी के सेनानायक एकेसी सिंह थे। लोगों ने समारोह में अपने दिवंगत जनप्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किये जाने के उपरांत स्थानीय सामवैदिक मंच के कलाकार और एमपीएस के छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। उद्घाटनकर्ता श्री पासवान, मुख्य अतिथि श्री सिंह, मुख्य पार्षद वीणा देवी, डा. एनएल दास, प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, जयप्रकाश अग्रवाल, स्वतंत्रता सेनानी रामानंद सिंह, मुमताज अंसारी, डा. एमएल शर्मा, फजलू रहमान, आदि ने सरयू बाबू को सांप्रदायिक एकता के प्रतीक एवं जनजन के नेता बताते हुए उनकी जयंती को सांप्रदायिक एकता के रूप में मनाये जाने के लिए शंभू नाथ मिश्र को साधुवाद दिया।
इससे पूर्व अंबरीश राहुल, रूचिर मिश्र, बापीदा, श्री कुमार ठाकुर, पियुष मिश्र व आफताब द्वारा अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली, प्रो. गोकुल नाथ झा, रघुनंदन प्रसाद साह, अशोक फुलसरिया, शाद अहमद, दिलीप पासवान, खोरून दा शंकर प्रसाद साह, मंगल चंद्र अग्रवाल, प्रयाग पासवान, नारायण सिंह, उमाकांत दास, रामेश्वर प्रसाद बेधड़क, साबिर अंसारी, किशोर राम, रमेश सिंह, पवन मिश्र, मुरलीधर साह, मो. मासूम, मो. शमीम, रामकुमार भगत आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment