फारबिसगंज (अररिया) : शुक्रवार फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के मीटर गेज प्लेटफार्म पर नागरिक संघर्ष समिति, फारबिसगंज द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के फारबिसगंज-सहरसा खंड पर चलने वाली छोटी लाइन की अंतिम ट्रेन की भावमिनी विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि इस रेल खंड के अमान परिवर्तन हेतु मेगा ब्लाक के तहत छोटी लाइन की ट्रेनों का परिचालन आज से बंद हो गया। इसका परिचालन अब राधोपुर और सहरसा के बीच सीमित होगी।
नागरिक संघर्ष समिति के शाहजहां शाद, मनोज जायसवाल, रमेश सिंह, मजहर आलम, शमानंद ठाकुर, कफिल अंसारी आदि के द्वारा शुक्रवार सुबह दस बजे फारबिसगंज से सहरसा जाने वाली अंतिम ट्रेन के इंजन को फुलमाला आदि द्वारा आकर्षक रूप से सजाकर एवं ट्रेन के ड्राइवर दशरथ प्रसाद, सहायक श्याम कुमार प्रसाद और गार्ड पीएन साह को माला पहना और मुंह मीठा करा विदा किया। यूं तो रेलवे द्वारा इस इस ट्रेन का कमर्सियल परिचालन नही था बल्कि रैक को वापस सहरसा भेजी गई। बावजूद इसके सैकड़ों यात्री ट्रेन में सवार थे जब ट्रेन ने फारबिसगंज स्टेशन को अलविदा कर गंतव्य के लिए चल पड़ी। जबकि स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी बड़ी संख्या में उपस्थित लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। वहीं मेगा ब्लाक के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाने से राधोपुर तक के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।
0 comments:
Post a Comment