जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट विधानसभा से किशोरी संसद के लिए चुनी गई मध्य विद्यालय जहानपुर की एकमात्र छात्रा रिया कुमारी का चयन जिला चयन समिति से स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से किया गया है। इस सिलसिले में बीईओ गयासुद्दीन अंसारी एवं सीआरसीसी एमए माहिर ने बताया कि मीना मंच द्वारा संचालित योजना के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर रिया पटना के लिए चुनी गई है। श्री अंसारी ने बताया कि जिले के अन्य पांच विधानसभाओं से भी पांच छात्राओं को चयनित किया गया है। बीईओ ने बताया कि 21 जनवरी से 24 जनवरी तक पटना सचिवालय में रिया नारी सशक्तिकरण पर भाषण प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमों में भाग लेगी। रिया जहानपुर गांव के किसान ललित ठाकुर एवं कंचन देवी की एकमात्र पुत्री है। पटना रवाना होने से पूर्व रिया ने बताया कि मैं पढ़ लिख कर डाक्टर बनना चाहती हूं ताकि समाज सेवा कर सकूं। पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त रिया खेल कूद, कला-कौशल, संगीत में भी कई पुरस्कार अबतक प्राप्त कर चुकी है। वर्ग अष्टम की छात्रा रिया ने अपनी सफलता के लिए माता-पिता एवं प्रधानाध्यापक मरगुब आलम, एमए माहिर को श्रेय देना चाहती है। रिया की इस सफलता पर विद्यालय परिवार के साथ-साथ ग्रामीण व प्रखंड वासियों में खुशी है।
Friday, January 20, 2012
नारी सशक्तीकरण का सपना होने लगा साकार
जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट विधानसभा से किशोरी संसद के लिए चुनी गई मध्य विद्यालय जहानपुर की एकमात्र छात्रा रिया कुमारी का चयन जिला चयन समिति से स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से किया गया है। इस सिलसिले में बीईओ गयासुद्दीन अंसारी एवं सीआरसीसी एमए माहिर ने बताया कि मीना मंच द्वारा संचालित योजना के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर रिया पटना के लिए चुनी गई है। श्री अंसारी ने बताया कि जिले के अन्य पांच विधानसभाओं से भी पांच छात्राओं को चयनित किया गया है। बीईओ ने बताया कि 21 जनवरी से 24 जनवरी तक पटना सचिवालय में रिया नारी सशक्तिकरण पर भाषण प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमों में भाग लेगी। रिया जहानपुर गांव के किसान ललित ठाकुर एवं कंचन देवी की एकमात्र पुत्री है। पटना रवाना होने से पूर्व रिया ने बताया कि मैं पढ़ लिख कर डाक्टर बनना चाहती हूं ताकि समाज सेवा कर सकूं। पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त रिया खेल कूद, कला-कौशल, संगीत में भी कई पुरस्कार अबतक प्राप्त कर चुकी है। वर्ग अष्टम की छात्रा रिया ने अपनी सफलता के लिए माता-पिता एवं प्रधानाध्यापक मरगुब आलम, एमए माहिर को श्रेय देना चाहती है। रिया की इस सफलता पर विद्यालय परिवार के साथ-साथ ग्रामीण व प्रखंड वासियों में खुशी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment