Friday, January 20, 2012

भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर बच्चों को दी गई सुरक्षा संबंधी जानकारी



फारबिसगंज (अररिया) : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस आलोक में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मिथिला पब्लिक स्कूल, आरबी नगर फारबिसगंज के प्रागंण में भूकंप से बचाव पर आधारित एक कार्यशाला का गुरुवार को आयोजन किया गया। कार्यशाला में वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता तथा मोक ड्रील का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री राकेश कुमार शर्मा (सुल्तान पोखर फारबिसगंज) ने कहा कि यद्यपि भूकंप की त्वरित जानकारी के लिए अब तक कोई कारगर तकनीक विकसित नही हो पाई है, किंतु जागरूकता एवं सावधानी के द्वारा इसके नुकसान को अवश्य कम किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपप्राचार्य श्री बीएन झा एवं शिक्षक हरेन्द्र झा ने भी अपने विचार रखे। विद्यालय के शिक्षकों एवं एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भूकंप से सुरक्षा की जानकारी ली। कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्या श्रीमती पुतुल मिश्रा ने कहा कि आपदाओं से होने वाली नुकसान को कम करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम अत्यंत ही आवश्यक है तथा इस प्रकार के आयोजन आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

0 comments:

Post a Comment