Friday, January 20, 2012

हरित बिहार कार्यक्रम के तहत जदयू ने लगाए पेड़

पलासी (अररिया) : मुख्यमंत्री के हरित बिहार कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड के पेचैली पंचायत अंतर्गत श्यामपुर गांव के वार्ड न. 13 में जदयू के जिलाध्यक्ष मो. नौशाद आलम की देखरेख में वृक्ष लगाया गया। इस क्रम में उक्त वार्ड के मो. आरिफ हुसैन ने 25 कदम के वृक्ष लगाये। साथ ही मो. मुबारक अली, मो. खालीद, मो. नजबुल, मो. इश्तियाक आलम, रबिया खातुन, बीबी असमती सहित 25 व्यक्तियों ने जिलाध्यक्ष श्री आलम के समक्ष जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस क्रम में श्री आलम ने कहा कि जदयू का सक्रिय सदस्य बनने हेतु 25 वृक्ष लगाते हुए 25 सदस्य बनावें। तत्पश्चात हरित बिहार के बेबसाइट पर वृक्ष का फोटो के साथ ई मेल करे तभी आप सक्रिय सदस्य बन पायेंगे। उनकी सरकारी का मुख्य ध्येय हरित बिहार बनाना है।

0 comments:

Post a Comment