अररिया : अररिया प्रखंड परिसर में पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को हो हंगामे के बीच संपन्न हो गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जुगनु परवीन ने की। हालांकि अव्यवस्था के कारण बैठक के प्रथम सत्र में चलने वाला परिचय सत्र नहीं हो सका। दरअसल बैठक में अधिकांश महिला मुखिया की जगह उनके पति सम्मलित हुए थे, इसलिए परिचय कराना मुनासिब नहीं समझा गया। इस बैठक में कुसियारगांव क्षेत्र संख्या 39 से चुनाव जीतकर आयी समिति सदस्य संजरी अफसाना को शपथ दिलाया गया। पुन: बैठक जैसे ही प्रारंभ हुई सदस्यों ने गत बैठक की संपुष्टि किए बगैर कार्यवाही को आगे बढ़ाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा हो हंगामा मचाना शुरू कर दिया। शोर शराबे के बीच ही बैठक में मुख्य रूप से इंदिरा आवास एवं 13वीं वित्त योजना पर चर्चा की गयी। सरकारी निर्देशानुसार पंचायत के 60 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक एवं 25 प्रतिशत सामान्य जाति बीपीएल धारी को इंदिरा आवास दिया जाना है जिन्हें क्रमवार, जातिवार अंक के आधार पर दिया जाना है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि अगर पंचायत में किसी विशेष जाति का कोटा पूरा हो गया है तो उसी पंचायत से रोस्टर के मुताबिक अन्य जातियों को लाभ दिया जाये। साथ ही बैठक में 13 वें वित्त योजना के सफल क्रियान्वयन नहीं होने पर भी सदस्यों में नाराजगी देखी गयी। बैठक में पंचायत सचिव एवं महिला जनप्रतिनिधि की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया गया। बैठक में बीडीओ नागेन्द्र पासवान, उपप्रमुख गुलशन आरा, एमपी प्रतिनिधि संजय मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि इंजी. महमूद रजा, मुखिया राजेश सिंह, बीबी शबनम, गुलशन आरा, आसिफुर रहमान, सैयद एजाज अहमद, अब्दुल हन्नान, शमशाद आलम, बब्बू के अलावा महिला प्रतिनिधि के पति मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment