अररिया : स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को महिला महाविद्यालय के प्रागंण में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित संकल्प दिवस पर युवाओं ने भ्रष्टाचार उन्मूलन का संकल्प लिया। इससे पूर्व पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में पहुंचे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार, उपाध्यक्ष सैयद सरफराज हुसैन, सांसद प्रदीप कुमार सिंह आदि ने कहा कि स्वामी विवेकानंद व्यक्ति नही विचार धारा हैं। उनके विचारों के अनुरुप चलकर कोई भी मनुष्य अपनी सभ्यता व संस्कृति को न तो छोड़ सकता है और न ही अनैतिक कार्यो को बढ़ावा दे सकती है। युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी जी के पदचिन्हों पर चलकर कोई भी देश व समाज के हित के लिए अग्रसर हो सकता है। मौके पर वक्ताओं ने विदेशों में जमा काला धन को वापस लाने तथा भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस पार्टी को उखाड़ फेकने का आह्वान करते हुए युवाओं को एकजुट रहने की बात कही। इस मौके पर वक्ताओं ने कांग्रेस पाटी की जमकर बखिया भी उधेड़ी। वक्ताओं ने स्वच्छ छवि बनाने व देश सेवा के लिये उत्प्रेरित करते हुये युवाओं से कहा कि आज देश का भविष्य युवाओं पर है। चुनाव में युवाओं की भागीदारी 40 प्रतिशत है। युवा चाहे तो देश की तस्वीर को बिगाड़ दे या फिर स्वामी जी की तरह देश सेवा के लिए एकजुट होकर आगे आना होगा। वक्ताओं में सिकटी के विधायक आनंदी प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी अमित चौबे, पूर्णिया के अध्यक्ष राजेश कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण झा, चन्द्र शेखर सिंह बबन, प्रदेश कार्य समिति के कुंदन जी, संतोष सुराना, ओम प्रकाश चौधरी, परवेज आलम, इंदू जी आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के संयोजक जगदीश झा गुड्डू ने किया।
0 comments:
Post a Comment