Thursday, March 22, 2012

लीड: पासबुक नहीं देने पर लाभुकों ने मचाया हंगामा


नरपतगंज(अररिया) : प्रखंड के दरगाहीगंज पंचायत के इंदिरा आवास का स्वीकृति प्राप्त दर्जनों लाभुकों ने शिविर में पासबुक नहीं मिलने पर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में हंगामा मचाया तथा बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में थानाध्यक्ष व अंचल अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया।
जानकारी अनुसार दरगाहीगंज के सैकड़ों लाभुकों को वर्ष 2009-10 में ही इंदिरा आवास की स्वीकृति पत्र दी गयी, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी बैंकों में उन लोगों का खाता नहीं खुलवाया गया। वहीं लाभुकों का आरोप है कि सरकार के निर्देश पर प्रखंड में गत 17 मार्च को शिविर लगाकर सभी पंचायतों के इंदिरा आवास लाभुकों के बीच पासबुक वितरण किया गया। मगर दरगाहीगंज पंचायत के लाभुकों को इस शिविर का लाभ नहीं दिया गया। कई लाभुकों का आरोप है कि खाता खुलने के बाद भी पासबुक का वितरण नहीं किया गया। वहीं आक्रोशित लाभुकों का कहना था कि बिचौलियों के द्वारा बीडीओ के नाम पर घूस मांगा जा रहा है। पंचायत के लाभुकों ने नरपतगंज थाना में भी इस आशय का आवेदन दिया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी। मौके पर थानाध्यक्ष व अंचल पदाधिकारी जयराम सिंह पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लाभुकों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय में मौजूद नहीं थे। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि एक सप्ताह के अंदर जांच पड़ताल कर इंदिरा आवास का लाभ दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment