Thursday, March 22, 2012

बिहार दिवस पर रहा उत्सवी माहौल



फारबिसगंज/कुर्साकांटा (अररिया) : बिहार शताब्दी दिवस के मौके पर गुरुवार को उत्सव जैसा माहौल रहा। विभिन्न सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में खेलकूद प्रतियोगिता, क्वीज, बाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएमजी राजकीय उवि फारबिसगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, शिक्षक चंद्र मोलेश्वर प्रसाद, योगेन्द्र यादव, अशोक झा, मो. मोकित, समीर देव, आशा कुमारी आदि उपस्थित थी।
कुर्साकांटा निसं के अनुसार सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने बिहार शताब्दी दिवस के अवसर पर बुधवार को उच्च वि. कुर्साकांटा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पोशाक योजना, साइकिल योजना तथा पंचायतों में 50 प्रतिशत महिला ने आरक्षण ने बिहार को भारत ही नही विश्व में भी एक माडल के रूप में प्रस्तुत किया है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को नई बिहार लिखने में सहयोग की अपील की। इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया। मौके पर जगरनाथ झा, राम जी गुप्ता, अशोक साह, उमेश साह, विंदेश्वरी सिंह, शिक्षक उपेन्द्र सिंह, विरेन्द्र झा, त्रिलोक नाथ झा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment