Thursday, March 22, 2012

आखिर कब लगेगा स्कूलों में एमडीएम का बोर्ड?

अररिया : मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति फिलहाल चरमरा गई है। स्कूलों में बच्चों को भोजन नियमित नही मिल पा रहा है। अगर मिल भी रहा है तो मीनू के अनुसार नही। आज तक स्कूली बच्चों को यह भी पता नही चल पाया है कि सप्ताह के किस दिन क्या भोजन देना है। जबकि विभाग व डीएम ने एमडीएम आफिसर को स्कूलों में एमडीएम योजना का मीनू बोर्ड लगाने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद आज तक स्कूलों में बोर्ड नही लगाया गया। दिलचस्प बात तो यह है कि एक एक स्कूल में जो बोर्ड लगाना है, उसकी कीमत आज भी विभाग 800 रु. ही दे रही है। एमडीएम के प्रभारी पदाधिकारी रविन्द्र राम ने बताया कि अधिकांश स्कूलों में बोर्ड लग गया है। शेष स्कूलों के लिए राशि आवंटित की जा रही है। 

0 comments:

Post a Comment