Thursday, January 26, 2012

माडल इंडोर स्टेडियम की एसडीओ ने रखी आधारशिला



अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन की पहल पर जिला मुख्यालय में सुंदर, वृहद एवं माडल इंडोर स्टेडियम जल्द ही तैयार होगा। अनुमंडल पदाधिकारी अररिया के आवासीय परिसर में खाली जमीन पर स्टेडियम का शिलान्यास एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बुधवार को किया। भूमि पूजन के उपरांत एसडीओ डा. कुमार ने इंडोर स्टेडियम की आधार शिला रखी। उन्होंने बताया कि पटना सचिवालय के बाद विशिष्ट रूप का इंडोर स्टेडियम अररिया में बनेगा। डा. कुमार ने बताया कि भवन प्रमंडल के द्वारा कार्य कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम बनने से जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों को काफी अवसर मिलेगा। एसडीओ ने बताया कि 2 करोड़ 35 लाख की लागत से स्टेडियम में तीन कोट, कांप्लेक्स, गैलेरी, शौचालय, आफिस रूम के साथ-साथ बैठने के लिए आराम कुर्सी भी बनाया जायेगा। एसडीओ ने बताया कि भविष्य में लान टेनिस, टेबुल टेनिस, बास्केट बाल, वालीबाल आदि के कोट भी बनाये जायेंगे। इस मौके पर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राम एकबाल पंजीयार, सहायक अभियंता शत्रुघ्न पांडे सहित कई लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment