अररिया : गवाही के लिए उपस्थित नहीं होने पर अदालत ने भरगामा के तत्कालीन बीडीओ सहित अन्य के खिलाफ वारंट जारी किया है। पिछले 11 अप्रैल 01 को मध्य विद्यालय कुशमौल स्थित बुथ नंबर आठ, नौ, दस तथा ग्यारह पर मतदान चल रहा था। इसी बीच कई असमाजिक तत्वों ने मतदान केन्द्र पर धावा बोल दिया तथा मतपत्र एवं अन्य निर्वाची सामग्री फाड़कर मतदान को रोक दिया। भरगामा के तत्कालीन बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी नसीबुर रहमान ने भरगामा थाना कांड संख्या 27/01 (जीआर नंबर 496/01) दर्ज कराया था। इस मामले में अज्ञात 40-50 असमाजिक तत्वों को आरोपित किया गया था।
उक्त मामला स्थानीय अदालत के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बीएम त्रिपाठी के कोर्ट में लंबित है।
इस मामले में हालांकि कई गवाहों ने अपन गवाही दे दी। परंतु सूचक बने पूर्व बीडीओ सह निर्वाचन पदा. नसीबुररहमान समेत अब भी कई गवाहों का साक्ष्य के लिये मामला लटका है। इसी परिपेक्ष्य में अदालत ने सूचक बने उक्त बीडीओ समेत कई के विरुद्ध वारंट निर्गत किया है। साथ ही साक्ष्य की बिंदु पर अगली तिथि 29 मार्च 02 निर्धारित कर दी है।
0 comments:
Post a Comment