Thursday, January 26, 2012

डीजे ने किया कोर्ट भवन का किया शिलान्यास


अररिया : पूर्णिया के माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने मंगलवार को व्यवहार नयायालय परिसर में कोर्ट भवन के निर्माण के लिये आधार शिला रखी। उसके पूर्व मंत्रोचारण के गूंज के बीच भूमि पूजन किया गया।
माननीय जिला न्यायाधीश द्वारा किये गये भूमि पूजन में स्थानीय एडीजे उमेश चन्द्र मिश्रा, सीजेएम सत्येन्द्र रजक, लोक अदालत के आरएम त्रिपाठी (सेवानिवृत एडीजे) आदि ने अपनी सक्रिय मौजूदगी दर्ज करायी। वहीं पंडित नंद किशोर उपाध्याय तथा पंडित मोहन तिवारी ने वैदिक मंत्रोचारण की गूंज के बीच भूमी पूजन कराया।
इस अवसर पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीशगण, एसडीजेएम किशोरी लाल, मुंसिफ नीरज कुमार, सब जज एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार, एके दीक्षित, पीके रतन आदि समेत दोनों अधिवक्ता संघ के महासचिव महेश्वर शर्मा अमर कुमार, अध्यक्ष मो. तैय्यब, लोक अभियोजक लक्ष्मी ना. यादव, विनय ठाकुर, इस्तियाक अहमद आदि अधिवक्तागण, कोर्ट के सिरेस्तेदार दीपक कुमार आदि न्यायिक कर्मी एवं न्यायार्थिगण उपस्थित थे।
सनद रहे कि स्थानीय कोर्ट प्रागंण में एडीजे कोर्ट के समीप कुल ग्यारह करोड़, 59 लाख, 11 हजार से अधिक राशि से कोर्ट भवन बनना है। इस कार्य को दो वर्ष में पूरा करना है।
उधर कोर्ट परिसर में भवन के निर्माण के लिए हुए शिलान्यास से यहां अधिवक्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त हैं तथा इस कार्य को लोग अररिया में जिला जज के शीघ्र पदस्थापन से जोड़ कर देख रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment