जोकीहाट (अररिया) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर नार्थ इंडियन पब्लिक स्कूल जोकीहाट में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसपी शिवदीप लांडे ने कहा तालीम के बल पर ही महाराष्ट्र के एक गांव के टूटे-फूटे मकान से आकर मैं आपके बीच उपस्थित हूं। श्री लांडे ने कहा तालीम में जज्बा हो तो आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। उन्होंने खासकर स्कूली बच्चों को कहा तालीम की बदौलत ही डा.एपीजे अब्दुल कलाम चुनींदे हिन्दुस्तानी बन गये। श्री लांडे ने बच्चों से कहा हुनर के लिए अपनी ताकत झोंक दो बांकी अल्लाह पर छोड़ दो। एसपी ने कहा बिहार में जो सम्मान मिला है उसका कोई मोल नहीं वह अनमोल है। अब मैं मराठी नही बिहारी बन गया हूं। उन्होंने दिली ख्वाइश व्यक्त करते हुए कहा जब तक मैं सर्विस करूंगा बिहार की ही सेवा करता रहूंगा। अपने भाषण के दौरान स्कूली बच्चों की प्रतिभा पर खुशी व्यक्त की। समारोह को सदा-ए-सीमांचल के संपादक अब्दुल गफुर तूफानी ने भी संबोधित किया। मौके के पर स्कूल के डायरेक्टर मेराज आलम, कौसर जिया, तौसिफ आलम, गुफरान आलम सहित स्कूली छात्र-छात्रा व बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment