अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय वीटी क्विज प्रतियोगिता के फाईनल में जोकीहाट चैंपियन बना। बुधवार को महिला कालेज अररिया में आयोजित फाइनल राउंड में सभी नौ प्रखंडों से तीन-तीन टीम भाग लेने पहुंची थी। जिसमें जोकीहाट प्रखंड की टीम में शामिल वीटी अरशद अली, अबु नसर एवं मोहसीन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता टीम का खिताब जिता। दूसरे स्थान पर रानीगंज की वीटी सीमा कुमारी, पूरबा कुमारी एवं रूबी कुमारी रही। जबकि तीसरा स्थान भरगामा के वीटी रविन्द्र कुमार चौपाल, आशिष कुमार, माला कुमारी ने प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल साक्षर भारत की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि बुलंद हौसले के साथ प्रतियोगिता में भाग लें। साथ ही ज्ञान को बढ़ाने एक बेहतर माध्यम है क्विज। उन्होंने कहा वीटी ही वास्तव में इस अभियान की रीढ़ है। इस अवसर में डीपीओ बसंत कुमार, मुख्य समन्वयक प्रो. बीएन झा, समन्वयक इम्तियाज आलम, एसआरजी गुलेन्द्र कुमार के अआरपी के आलम, समन्वयक सुष्मिता ठाकुर के अलावा कई प्रेरक भी मौजूद थे। क्विज का संचालन प्रकाश कुमार झा ने किया। सभी विजयी प्रतिभागी को गणतंत्र दिवस के दिन सुभाष स्टेडियम में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा।
Thursday, January 26, 2012
वीटी क्विज प्रतियोगिता में जोकीहाट बना चैंपियन
अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय वीटी क्विज प्रतियोगिता के फाईनल में जोकीहाट चैंपियन बना। बुधवार को महिला कालेज अररिया में आयोजित फाइनल राउंड में सभी नौ प्रखंडों से तीन-तीन टीम भाग लेने पहुंची थी। जिसमें जोकीहाट प्रखंड की टीम में शामिल वीटी अरशद अली, अबु नसर एवं मोहसीन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता टीम का खिताब जिता। दूसरे स्थान पर रानीगंज की वीटी सीमा कुमारी, पूरबा कुमारी एवं रूबी कुमारी रही। जबकि तीसरा स्थान भरगामा के वीटी रविन्द्र कुमार चौपाल, आशिष कुमार, माला कुमारी ने प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल साक्षर भारत की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि बुलंद हौसले के साथ प्रतियोगिता में भाग लें। साथ ही ज्ञान को बढ़ाने एक बेहतर माध्यम है क्विज। उन्होंने कहा वीटी ही वास्तव में इस अभियान की रीढ़ है। इस अवसर में डीपीओ बसंत कुमार, मुख्य समन्वयक प्रो. बीएन झा, समन्वयक इम्तियाज आलम, एसआरजी गुलेन्द्र कुमार के अआरपी के आलम, समन्वयक सुष्मिता ठाकुर के अलावा कई प्रेरक भी मौजूद थे। क्विज का संचालन प्रकाश कुमार झा ने किया। सभी विजयी प्रतिभागी को गणतंत्र दिवस के दिन सुभाष स्टेडियम में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment