जोकीहाट (अररिया) : अररिया व सुपौल जिले से अपहृत तीन लड़कियों को पुलिस ने रविवार को पुरानी दिल्ली स्टेशन से बरामद किया है। इनमें दो लड़कियां अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र स्थित कजलेटा गांव की हैं जबकि तीसरी लड़की सुपौल जिले के थाड़ीदाता उत्तर टोला थाना किशनपुर की बताई जाती हैं। बीते 14 जून को तीनों लड़कियों का अपहरण कर लिया गया था। यह बरामदगी अररिया एसपी शिवदीप लांडे द्वारा गठित पुलिस रेस्क्यू टीम व ग्रामीणों की मदद से हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक दलाल मिन्हाज को भी गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को तीनों लड़कियों को जोकीहाट थाने में एसपी शिवदीप लांडे के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों लड़कियों को महिला हेल्प लाइन अररिया भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि गरीबी के कारण कोसी क्षेत्र की लड़कियों को शादी के नाम पर बहला-फुसलाकर दिल्ली जैसे महानगरों में बेचा जा रहा है। रेस्क्यू अभियान के तहत अबतक क्षेत्र की दर्जनों लड़कियों को बिकने से बचाया गया है। हरदार पंचायत के कजलेटा गांव से मो. अनवार व मो. गयास की भोली-भाली लड़कियों को गांव के मिन्हाज व अल्ली नामक दलालों ने तीस हजार रुपये में बेच दिया था। फिलहाल पुलिस अल्ली की खोज कर रही है, जबकि मिन्हाज को जेल भेज दिया गया है। एसपी ने अनुसंधान के क्रम में और भी दलालों के नाम पता चलने की आशंका जताई। लड़कियों की बरामदगी के लिए उन्होंने हरदार पंचायत के मुखिया सहित ग्रामीणों के प्रयास की सराहना भी की।
0 comments:
Post a Comment