अररिया, : फारबिसगंज के भजनपुर में पिछले साल 3 जून को पुलिस फायरिंग की न्यायिक जांच शुक्रवार को भी जारी रही। जांच के दूसरे दिन आयोग द्वारा गोलीकांड के दो गवाहों के बयान दर्ज किये गये।
समाहरणालय में बने न्यायिक जांच आयोग के परिसर में गहमागहमी भरा माहौल देखा गया तथा जांच प्रक्रिया से जुडे अधिवक्ता तथा गवाह मौके पर उपस्थित थे।
आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति माधवेंद्र सरन (सेवानिवृत) के सामने शुक्रवार को गोलीकांड के प्रमुख गवाह व कांड में मृत बच्चे के नाना रफीक अंसारी तथा फटकन अंसारी की पत्नी सहीरन खातून ने अपनी गवाही दर्ज करवायी।
मौके पर सेवानिवृत जिला न्यायाधीश सह आयोग के सचिव एसएम नसीमुद्दीन, आयोग की ओर से पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता विश्वनाथ प्र. सिंह व जूनियर्स, स्टेट आफ बिहार की ओर से पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अखिलेश्वर प्र. सिंह व जूनियर्स तथा जिला प्रशासन की ओर से अररिया के वरीय अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा व कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। आयोग की कार्यवाही शुरू होने के बाद कचहरी परिसर में आम जन के बीच जिज्ञासा का माहौल देखा गया।
0 comments:
Post a Comment