फारबिसगंज (अररिया) : पल्स पोलियों उन्मूलन तथा बाढ़ आपदा के प्रति जागरूकता को लेकर सोमवार को प्रखंड के हरिपुर डाक पंचायत में लोक शिक्षा केन्द्र में ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों एवं साक्षरता कर्मियों की एक बैठक सरपंच महेन्द्र भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने आम ग्रामीणों से अपील की कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियों की दवा अवश्य पिलाये। इस मौके पर लो.शि. केन्द्र के वरीय प्रेरक एवं जिला आपदा प्रशिक्षक सदानंद मेहता ने क्रमश: पल्स पोलिया तथा भूकंप, अगलगी, बाढ़ जैसे आपदा से पूर्व तैयारी एवं बचाव का तरीका बताया। इसके अलावे नशामुक्ती अभियान आदि पर भी चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के प्रति जागरूकता ही बचाव का साधन है। इस मौके पर पूर्व मुखिया विन्देश्वरी मेहता, नरमोहम्मद आजाद, संतोष ऋषिदव, बब्लू शर्मा, जितेन्द्र कुमार, चंद्र देव दास, तारचंद पासवान, स्नेहलता देवी, बबीता देवी, बब्ली देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment