Friday, June 22, 2012

कैदी ने की पुलिस की पिटाई, प्राथमिकी


अररिया/कुशियारगांव : केस की सुनवाई में कोर्ट पहुंचे विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर ने गुरुवार को कैलाश पासवान नामक पुलिस कर्मी की पिटाई कर दी। पिटाई में पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में ही श्री पासवान एसपी शिवदीप लांडे के पास पहुंचकर घटना की जानकारी दी। एसपी ने सिपाही की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएसपी मो. कासिम एवं एसएचओ रामशंकर सिंह को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद उसे चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज कर रहे डा. डीएनपी साह ने सिपाही को गंभीर चोट लगने की बात कही है।
इस संबंध में एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि न्यायालय परिसर में पुलिस की पिटाई गंभीर अपराध है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले को स्पीडी ट्रायल में भेजा जायेगा। घटना के संबंध में डीएसपी कासिम ने बताया कि सिपाही कैलाश पासवान कैदी को गवाही दिलाने के लिए सीजीएम एवं डीजीएम के न्यायालय ले गये। गवाही के बाद लौटने के क्रम में कैदी ने वकील के पास जाने का जिक्र किया लेकिन सिपाही उसके इस जिद को मानने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसी बात पर कैदी ने पुलिस के नाक पर मुक्के बरसा दिए।

0 comments:

Post a Comment