जोगबनी (अररिया) : नगर पंचायत जोगबनी के नवगठित बोर्ड की पहली साधारण बैठक नप कार्यालय परिसर में बुधवार को मुख्य पार्षद तरन्नुम नाज की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में विगत वर्ष के अधूरे कार्यो को पूरा करने, नये कार्य के लिए सभी 19 वार्ड से योजना लेकर एक्शन प्लान तैयार कर विकास कार्यो को गति देने का निर्णय लिया गया।
बैठक के शुरूआत में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा पार्षदों को माला से स्वागत करने का पार्षद मनोज राय व रामसकल यादव सहित कई ने विरोध करते हुए कहा कि आखिर गत दिनों नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी व कर्मी द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में उषा देवी सहित आठ पार्षदों को नही बुलाया गया तो आज इस अभिनंदन का क्या औचित्य है।
इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद सिंह, उप मुख्य पार्षद सहित वार्ड पार्षद नरेश प्रसाद, उषा देवी, मो.वाहिद, मो. मजलुम, मनोज राय, अधिकलाल राम, सलमा खातून, विभा देवी, चन्द्रकला देवी, मो. हसन अंसारी, ज्योति देवी, फरजाना खातुन, रूकसाना खातुन एवं दुखिया देवी सहित सभी पार्षद एवं कर्मी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment