Friday, June 22, 2012

हूजूर! आखिर कब तक होगा मेरा भुगतान


अररिया : हूजूर! मैं विकलांग व्यक्ति हूं। चलने-फिरने में असमर्थ हूं। पिछले तीन वर्षो से जिला भू-अर्जन कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुका हूं। आपके आदेश का भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है। यह व्यथा शिवनंदन पासवान नामक विकलांग व्यक्ति ने गुरुवार को जनता दरबार में डीएम एम. सरवणन के समक्ष सुनाई। श्री पासवान की जमीन एनएच 57 सड़क निर्माण में अधिग्रहित की गयी परंतु मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पाया है।
गुरुवार को डीएम जनता दरबार में एक बार फिर विघटित हुए अनौपचारिक शिक्षा विभाग के कर्मी राजस्व विभाग में नियुक्ति के लिए पहुंचे। इस मामले में डीएम श्री सरवणन ने राजस्व शाखा के प्रधान सहायक अनंत झा को कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत दूसरे शाखा में तबादले का निर्देश दे डाला। डीआरडीए कार्यालय के अनुसेवक जो नेपाल के मूल निवासी है कर्ण बहादुर लिम्बो अपने नाम से जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर डीएम के समक्ष पहुंचे। इसके अलावा और से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें कई मामले फौरन सुलझा भी लिए गये।

0 comments:

Post a Comment