Thursday, June 21, 2012

इथिकल दवाइयां बेचे जाने से दवा व्यवसायियों में आक्रोश

सिकटी (अररिया) : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी में चल रहे जेनरिक दवा स्टोर में इथिकल दवाइयां बेचे जाने से प्रखंड क्षेत्र के दवा व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है। जबकि प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। दवा व्यवसायी के जिला प्रतिनिधि महफूज, अध्यक्ष जहीर उद्दीन, सचिव विजय विश्वास, कोषाध्यक्ष राकेश दास ने आरोप लगाया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित जेनरिक दवा दुकान में जेनरिक दवा की जगह इथिकल दवा बेची जा रही है। दवा व्यवसायी ने बताया कि जेनरिक दवा दुकान में रेडपाम इंजेक्शन, एटरोपीन इंजेक्शन, कलमपोज इंजेक्शन, पोलिवीयन इंजेक्शन, एमील इंजेक्शन, डेक्सोना, प्रीमाकोर्ट, फेनारगम, एमवीआई इंजेक्शन सहित कई इथिकल दवाई जेनरिक स्टोर में बेची जा रही है जिससे प्रखंड के दवा व्यवसायियों में काफी आक्रोश है। इधर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी जमील अहमद से इस संबंध में पूछने पर बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है।

0 comments:

Post a Comment