अररिया : शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद प्राइवेट स्कूलों को निबंधन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद के निर्देश पर प्राथमिक शिक्षा डीपीओ ने 131 प्राइवेट स्कूलों की सूची शुक्रवार को प्रकाशित की गयी। डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि बीईओ द्वारा अब तक 131 स्कूलों की जांच कर रिपोर्ट दिया जा चुकी है। जांच रिपोर्ट को समेकित कर सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किया गया। श्री प्रसाद ने बताया कि अररिया प्रखंड व शहरी क्षेत्र में 52, कुर्साकांटा में 4, भरगामा में 4, फारबिसगंज में 29, नरपतगंज में 18, जोकीहाट में 14, सिकटी में 5, पलासी से 5 स्कूलों का जांच रिपोर्ट प्राप्त है। जबकि रानीगंज से जांच रिपोर्ट अप्राप्त है। डीईओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट पर आपत्ति 30 जून तक साक्ष्य सहित दिया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment