जोकीहाट(अररिया) : महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर से अपहृता की बरामदगी के बाद अपहरण के एक वर्ष के बाद मामले का पटाक्षेप सोमवार को हुआ। मामले के आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर गांव से करीब एक वर्ष पूर्व शबाना परवीन पिता मो.हसीद की गांव के ही शाकिब व साथियों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद शाकिब उसे लेकर दिल्ली चला गया था। एक वर्ष बाद शाकि ब दिल्ली से शबाना को लेकर इधर ही घर लौटा था एवं बलपूर्वक अपने घर में ही रख रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही अपहृता के पिता मो.हसीद ने महलगांव थानाध्यक्ष मनुप्रसाद को सूचना दी। श्री प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई कर अपहत्र्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया तथा अपहृता को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। गौरतलब है कि अपहृता शबाना का निकाह पूर्व में सलीम नामक युवक से हुआ था।
0 comments:
Post a Comment