कुर्साकांटा (अररिया) : शिक्षक नियोजन में घालमेल और चार लाख रुपये सरकारी राशि के गबन को लेकर प्रखंड के डुमरिया पंचायत के सेवानिवृत पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्साकांटा थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।
दर्ज प्राथमिकी में बीडीओ श्री पांडेय के द्वारा शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 से संबंधित कागजात अपीलीय प्राधिकार अररिया में जमा करने के कई निर्देश दिए जाने के बाद भी सचिव द्वारा प्राथमिकी में कागजात जमा नहीं कराने का आरोप लगाया गया है। जबकि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सीडब्लू जेसी 768/08 में पारित आदेश के आलोक में कुर्साकांटा प्रखंड के डुमरिया पंचायत के शिक्षक नियोजन से संबंधित सभी कागजात अपीलीय प्राधिकार अररिया में जमा करने का निर्देश दिया जा चुका है। इस बाबत बीडीओ श्री पृथ्वी पांडेय ने बताया कि तत्कालीन सचिव श्री विमल किशोर के द्वारा नजारत से शिक्षक प्रोत्साहन मद में 4 लाख की राशि उठाव किया गया है। जिसका लेखा-जोखा आज तक प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया है। अत: उसके विरुद्ध गबन का मामला दर्ज किया गया है।
0 comments:
Post a Comment