जोकीहाट(अररिया) : अवर निबंधन कार्यालय जोकीहाट को वर्षों बीत जाने के बाद भी अपना भवन नसीब नहीं हुआ है।
इस अवर निबंधन कार्यालय का उद्घाटन वर्ष 1987 में ही किया गया लेकिन स्थापना के 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक विभागीय उदासीनता के कारण यह अपने भवन से महरूम है। किराये के भवन में चल रहे इस कार्यालय में न तो रजिस्ट्रार के बैठने को ठीक-ठाक कमरा है और न ही समुचित साफ सफाई की व्यवस्था है। दस्तावेज नवीस खानाबदोस की तरह जहां तहां सड़क पर बैठकर डीड लिखते हैं।
दस्तावेजनवीस संघ के अध्यक्ष हबीबुर्रहमान,सचिव शिवनाथ दास,शकील अहमद, हलीमुद्दीन, वीरेन्द्र प्रसाद दास आदि ने बताया कि भाई साहेब वर्षो से हम लोग विभाग से बैठने के लिए जगह की मांग करते रहे हैं लेकिन हमारा कौन सुनता है? इस सिलसिले में पूछने पर सीओ अबुल हुसैन ने बताया कि निबंधन कार्यालय के भवन निर्माण के लिए जमीन की तलाश जारी है। जल्द ही जमीन चिन्हित कर डीसीएलआर के कार्यालय में फाइल भेज दी जाएगी। उधर रजिस्टरी कराने पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्यालय में आधारभूत आवश्यकता के नाम पर कोई व्यवस्था तक नही है फिर भी विभाग व सरकार कुछ नहीं कर रही है। ज्ञात हो कि इस निबंधन कार्यालय में जोकीहाट पलासी के जमीन संबंधी निबंधन कार्य होता है जिससे करोड़ो रूपये राजस्व के तौर पर प्रतिवर्ष सरकार को मिलते हैं। प्रखंडवासियों ने जिला पदाधिकारी एम सरवणन से जल्द ही निबंधन कार्यालय के भवन निर्माण की मांग की है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।
0 comments:
Post a Comment