भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में तेरहवीं वित्त योजना के कार्यान्वयन में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की गयी है। कथित भ्रष्टाचार या अन्य योजना आमजन के लिए कम तथा पंचायत प्रतिनिधियों के लिए अधिक लाभकारी साबित हुई है। पंचायत सचिव के मिली भगत से लाखों के इस योजना में जमकर बंदरबांट किया गया है।
विभागीय निर्देशों के मुताबिक पंचायत के तेरहवीं वित्त योजना से सामुदायिक भवन का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण या आधारभूत संरचना किया जाना था। लेकिन विभागीय निर्देशों के विपरीत प्रखंड के आधा से अधिक पंचायतों में योजना की राशि से पंचायतों में सोलर लाइट लगा दी गयी है। किसी पंचायत में तो स्वतंत्र निर्णय के आधार पर चापाकल की खरीद कर मनमाने ढंग से विभिन्न स्थानों पर लगा दिया गया है। वैसे योजना में विभागीय निर्देशों की अवहेलना किए जाने की शिकायत पर डीडीसी अररिया ने वैसे तमाम पंचायतों से राशि वसूली करने का तथा संबंधित पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का स्पष्ट निर्देश बीडीओ भरगामा अरूण कुमार गुप्ता को महीनों पूर्व दी थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार गुप्ता के मुताबिक डीडीसी अररिया के आदेश के आलोक में ससमय पत्र जारी कर इसकी सूचना संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिवों को दे दी गयी थी। बावजूद इसके किसी एक पंचायत के विरूद्ध आदेश के महीनों बाद भी कार्रवाई नहीं की जा सकी है। यहां तक कि सरकारी राशि वसूली की प्रक्रियाओं पर भी अमल नहीं किया जा सका है।
0 comments:
Post a Comment