कुसियारगांव: जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामलों को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में कई महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है। बनगामा में भूमि विवाद को लेकर मुनिया देवी को उसके पुत्र व बहु ने पीट पीटकर अधमरा कर दिया। दूसरी घटना जोकीहाट में घटी। यहां गैडा की चांदनी परवीन, मो. उस्मान, बीबी रहमती, व रामपुर बुधेश्वरी की शंकुतला देवी घायल हो गयी।
0 comments:
Post a Comment