Saturday, January 29, 2011

संघर्ष समिति ने की माडल स्टेशन बनाने की मांग

अररिया : रेलवे संघर्ष समिति अररिया ने रेल मंत्री को एक मांग पत्र भेजकर कोर्ट स्टेशन पर आवश्यक सुविधाएं बहाल करने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष एस. कादिर अहमद एवं सचिव मो. अशफाक आलम द्वारा भेजे गये मांग पत्र में कहा है कि अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से पर्याप्त राजस्व की प्राप्ति के बाद भी यहां यात्रियों के लिये सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने कोर्ट स्टेशन को माडल स्टेशन बनाने की मांग करते हुये जोगबनी से पटना एक इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं आम्रपाली ट्रेन को जोगबनी से खोलने की मांग की है। इनके मांगों में अररिया से गलगलिया तक प्रस्तावित रेल लाईन के निर्माण के लिये वजट स्वीकृत करने, पचास फीट का एक अतिरिक्त शेड का निर्माण इनक्वायरी सेंटर खोलने आदि शामिल है।

0 comments:

Post a Comment