Saturday, January 29, 2011

अभाविप के प्रदेश मंत्री के आगमन पर स्वागत

फारबिसगंज (अररिया) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री पद पर प्रवीण कुमार के निर्वाचित होने के पश्चात फारबिसगंज पहुंचने पर अभाविप के छात्रों व शहर के गणमान्य नागरिकों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया। भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष के साथ उनके सम्मान में मोटर साइकिल जुलूस निकाला जो शहर के मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ स्थानीय सार्वजनिक पुस्तकालय में पहुंचकर एक समारोह में तब्दील हो गया। इस मौके पर समारोह को सम्बोधित करते हुये परिषद के नव निर्वाचित प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने कहा कि छात्रों को राष्ट्रीय भावना से जोड़ने का परिषद को अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 के लिये गठित बिहार प्रदेश इकाई में अररिया जिला के 10 कार्यकर्ताओं को स्थान दिये जाने की जानकारी देते हुये कहा कि अररिया जिला प्रमुख के पद पर प्रो. एमपी सिंह, जिला संयोजक मनोरंजन मेहता, विभाग प्रमुख सुबोध मोहन ठाकुर को बनाया गया है। एसके झा, रवि शंकर यादव, प्रीतम गुप्ता, आशिषदेव राजा, कौशल कुमार, सत्यवान मालाकार, पवन पावक को प्रदेश कार्य समिति का सदस्य मनोनित किया गया है। इस अवसर पर परिषद राज प्रकाश चौधरी, अजय मंडल, राहिल खान, अभिषेक यादव, अरविंद राज, पिंटू यादव, अर्जुन राय, सतीश कुमार, संदीप कुमार, शैशव कुमार, दीनानाथ शमा, संजय जयसवाल, आशिष के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष रघुनंदन साह, जिला महामंत्री मो. मसीमुद्दीन, गोपाल सोनू, वार्ड पार्षद अरविंद यादव, मोती खान, धीरज पासवान, विहिप के मोहन दास, भाजपा के शंकर चौखानी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, सुनील मिश्रा, प्रो. केएन झा, प्रो. अनिल सिंह, डा. अरविंद वर्मा ने श्री कुमार को फूलों की माला पहनाकर बधाई दी।

0 comments:

Post a Comment