Wednesday, January 26, 2011

घटिया सामग्री के प्रयोग पर भड़के ग्रामीण

बसैटी (अररिया)  : रानीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जठा मुसहरी में बन रहे भवन में घटिया सामग्री को प्रयोग किये जाने के विरूद्ध पोषक क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया तथा निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया। मौके पर पहुंचे संकुल समन्वयक मो. जावेद ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर शांत किया। ग्रामीण रामदेव ऋषिदेव, शिव नारायण ऋषिदेव, फौजी ऋषिदेव, मनोज ऋषिदेव, भोला सरकार आदि ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण कार्य में धड़ल्ले से तीन नंबर ईट व घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है प्राक्कलन के अनुरूप काम नहीं किया जा रहा है। इधर, प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने मनमानी के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि ईट भट्टा मालिक को एक नंबर ईट का रूपया दिया गया है। लेकिन उन्होंने दो नंबर ईट भिजवा दिया जिसे वापस किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में मात्र दो शिक्षक हैं। जिसमें एक हमेशा गायब ही रहते हैं। जबकि अधिकांश बच्चे महादलित समुदाय के हैं। पठन-पाठन कार्य भी सुचारू रूप से नहीं होता है। ग्रामीणों ने भवन निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप करवाने तथा अतिरिक्त शिक्षक देने की मांग प्रशासन व सरकार से की है।

0 comments:

Post a Comment