Saturday, January 29, 2011

अस्पतालों में स्वास्थ्य चेतना शिविर आयोजित


जोकीहाट/कुर्साकांटा : जोकीहाट के गांवों में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए प्रखंड के कुल 27 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में स्वास्थ्य चेतना शिविर आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को सिमरिया पंचायत के काशीबाड़ी में स्वास्थ्य चेतना यात्रा का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मुर्शिदा बेगम ने किया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम ने बताया कि शिविर के माध्यम से टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व चेकअप, ब्लड टेस्ट, बंध्याकरण का रजिस्ट्रेशन आदि किया जा रहा है। कार्यक्रम में बीडीओ सिकंदर, स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद डा. के अंसारी, डा. प्रेम कुमार, मुखिया इसरती खातून, गोपाल कुमार, फैय्याज अहमद आदि मौजूद थे।
कुर्साकांटा निसं के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य चेतना यात्रा के तहत स्वास्थ्य शिविर की शुरूआत खेसरैल गांव में शुक्रवार को बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडेय द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर डा. राजेन्द्र कुमार, अंचलाधिकारी विजय किशोर सिंह, हिमांशु प्रकाश, मदन पासवान, प्रेम प्रकाश, राजेन्द्र कुमार, शंभू सादा, राजेन्द्र पासवान, राजेश कुमार रंजन, प्रीतम कुमार, मनीषा माला, निकिता एवं पिंकी सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment