Thursday, January 27, 2011

जेई के विरूद्ध 5.8 लाख रूपये गबन का मामला दर्ज


कुर्साकांटा(अररिया) : स्वर्ण जयंती ग्रामी स्वरोजगार योजना अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर में बेसिक ओरियेन्टल केन्द्र भवन निर्माण हेतु तत्कालीन कनीय अभियंता विनोद कुमार पासवान द्वारा राशि उठाव कर कार्य अधूरा रहने एवं भवन ध्वस्त होने पर उक्त जेई के विरूद्ध कुर्साकांटा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह प्राथमिकी जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जफर रकीब के द्वारा दर्ज करायी गयी है। जेई विनोद कुमार पासवान के विरूद्ध 5 लाख 86 हजार की राशि निकासी कर भवन निर्माण अधूरा रहने एवं ध्वस्त होने को लेकर उक्त जेई के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मार्च 02 में इस भवन निर्माण हेतु 3.8 लाख, 17 अप्रैल 02 को 96 हजार एवं 7 अगस्त को 1.1 लाख रूपये अग्रिम राशि के रूप में भुगतान किया गया था। जेई श्री पासवान के विरूद्ध राशि का उठाव कर कार्य को अधूरा रखने व अन्य आरोप लगाये गये हैं। ज्ञात हो कि श्री पासवान का स्थानांतरण कहीं अन्यत्र हो चुका है। उक्त जेई विनोद कुमार पासवान के विरूद्ध राशि का गबन करने को लेकर कांड संख्या 05/11 दर्ज किया गया है। इसी प्रकार सिकटी थाना में भी उक्त जेई के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

0 comments:

Post a Comment