Saturday, January 29, 2011

मुसहरी टोला के गरीबों को नहीं मिल रहा काम

बसैटी(अररिया) : एक ओर जहां सरकार मजदूरों का पलायन रोकने के लिए मनरेगा योजना के तहत योजना चलाकर काम देने का प्रयास कर रही है। वहीं रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत स्थित मिल चौक मुसहरी टोला के गरीबों को काम नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो रहा है। गुरूवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुसहरी टोला के ग्रामीण मथुरानंद ऋषिदेव, विजय ऋषिदेव, मनाया ऋषिदेव, सुरेश ऋषिदेव, परमानंद ऋषिदेव, गुलाब दास, महानंद आदि ने बताया कि पिछले छह माह से मनरेगा के तहत काम नहीं दिया जा रहा है। जाबकार्ड शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। नरेगा कर्मी व प्रतिनिधियों के दरबारी करते-करते थक गये हैं। घर में खाने को अन्य उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पंजाब जैके बीना कोनो रास्ता नै देख रहल छीयै। इधर प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी अवधेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि बसैटी पंचायत में ढाई सौ मजदूरों को प्रतिदिन काम दिया जा रहा है। बांकी लोगों को शीघ्र काम दिया जायेगा। मजदूरों ने शीघ्र जिला प्रशासन से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना से काम दिये जाने की मांग सरकार व प्रशासन से की है।

0 comments:

Post a Comment