Sunday, January 23, 2011

सेविका चयन को ले आमसभा रही हंगामेदार


भरगामा(अररिया) : आंगनबाड़ी सेविका पद चयन को लेकर भरगामा पंचायत के मौजहा गांव में शुक्रवार को आयोजित आम सभा काफी हंगामेदार रही। महादलित पद के आवेदक के साथ समुदाय के ही अन्य लोगों ने मेधा सूची में महादलित समुदाय के अभ्यर्थियों का नाम दरकिनार कर अन्य अभ्यर्थी का नाम जोड़ने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। उल्लेखनीय है कि भरगामा पंचायत के केन्द्र 178 के वार्ड सदस्य कुंजी लाल रिषि एवं ग्रामीणों में रामकृष्ण ऋषि, बेचन ऋषि, रामानंद ऋषि, सूर्यानंद ऋषि आदि का आरोप है कि शुक्रवार की संध्या लगभग चार बजे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विनीता कुमारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आम सभा आयोजन को लेकर पहुंची। तथा बिना कुछ बताये सभी ग्रामीणों से हस्ताक्षर करवा ली। हस्ताक्षर करवाने के पश्चात सीडीपीओ विनीता कुमारी ने घोषणा की एक मात्र मीरा देवी नामक अभ्यर्थी का ही नाम मैपिंग पंजी में है। जो पिछड़ा वर्ग से आती है। महादलित समुदाय के लोगों का कहना है कि पोषक क्षेत्र में 75 प्रतिशत लोग महादलित परिवार के हैं। जिसमें से दो आवेदन दिया गया था। जिसका कोई अता पता नहीं देख कर महादलित परिवार के लोग भड़क उठे, तथा बबाल मचाना शुरू कर दिया। हो हंगामे को देख सीडीपीओ अपना कोरम पूरा कर वहां से खिसक गयी। शनिवार को जिलाधिकारी को प्रेषित आवेदन में महादलित समुदाय के लोगों ने मांग की है कि पूर्व के पोषक क्षेत्र का निर्धारण को रद कर पुन: पोषक क्षेत्र का निर्धारण किया जाये। इधर, सीडीपीओ विनीता कुमारी प्रखंड से बाहर रहने के कारण बातचीत नहीं हो पायी।

0 comments:

Post a Comment