अररिया : जिले में इंदिरा आवास वितरण का कुल लक्ष्य 56 हजार निर्धारित किया गया है तथा इसके युद्ध स्तर पर निष्पादन को ले 11 फरवरी को सभी प्रखंड मुख्यालयों में शिविर का आयोजन किया गया है। लेकिन विडंबना यह है कि भारत सरकार से जिले को इंदिरा आवास मद में आज तक राशि अप्राप्त है। ऐसे में 11 फरवरी को आयोजित होने वाला इंदिरा आवास शिविर पर संशय व्याप्त हो गया है।
इधर, राशि नहीं मिलने पर जिला प्रशासन ने सरकार को त्राहिमाम पत्र भेजते हुए एक बार फिर शिविर की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया है। सिर्फ राशि अप्राप्त की बात नहीं है, बल्कि खाता खोलने की प्रक्रिया भी बहुत धीमी है। 11 फरवरी को शिविर की तिथि निर्धारित है। आवास वितरण का लक्ष्य 56 हजार है और 8 फरवरी के रिपोर्ट के अनुसार खाता मात्र 31 हजार 375 का खुला है।
जानकारी अनुसार अब तक अररिया में 2324, जोकीहाट 1810, पलासी 1525, सिकटी में 1872, रानीगंज में 3242, कुर्साकाटा 2100, फारबिसगंज में 6066, नरपतगंज 5300 तथा भरगामा में 2136 खाता खुल पाया है। इधर इस संबंध में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब ने बताया कि सरकार से राशि अब तक अप्राप्त है। श्री रकीब ने बताया कि डीएम के सहमति से डीडीसी के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर शिविर की तिथि 11 से बढ़ाकर 18 फरवरी करने का अनुरोध किया गया है, पर अब तक इस संबंध में नया निर्देश अप्राप्त है। इससे पूर्व भी इंदिरा आवास शिविर की तिथि 6 जनवरी से बढ़ाकर 11 फरवरी किया गया है।
0 comments:
Post a Comment