अररिया : जिला प्रशासन धान अधिप्राप्ति को लेकर भले ही कड़ा रूख अख्तियार कर लक्ष्य पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने की हिदायत दे रहा हो, परंतु राज्य खाद्य निगम पर इसका असर नहीं पड़ा है।
एसएफसी को अररिया में कुल 10800 मीट्रिक टन धान खरीदगी करनी है और अब तक मात्र 4776.415 टन धान का ही क्रय हुआ है। एसएफसी को धान क्रय प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए डीएम एम सरवणन व एसडीओ डा. विनोद कुमार लगातार समीक्षा बैठक कर निर्देश दे रहे हैं, परंतु इन सब बातों का असर एसएफसी पर नहीं पड़ रहा है।
एसएफसी द्वारा पूरे जिले में 10 क्रय केंद्र खोले गये है इनमे 8 फरवरी के रिपोर्ट के अनुसार धान अधिप्राप्ति में फारबिसगंज प्रखंड अव्वल है वहीं पलासी प्रखंड सबसे नीचले पायदान पर है। हालांकि अररिया अनुमंडल के रानीगंज प्रखंड की स्थिति बेहतर है। आठ फरवरी के रिपोर्ट के अनुसार सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि अररिया प्रखंड में 460.5 टन, जोकीहाट में 700 टन, पलासी में 105 टन भरगामा में 327 टन, नरपतगंज में 469.5 टन, सिकटी में 126.5 टन, कुर्साकाटा में 172.5 टन, फारबिसगंज में 566 टन, रानीगंज प्रखंड में 1147 टन तथा फारबिसगंज बेस गोदाम में 702.5 टन धान का क्रय किया गया है। वहीं एसएफसी के जिला प्रबंधक आरबी प्रसाद ने बताया कि एसएफसी ने पैक्सों से अब तक 1286.654 एमटी धान क्रय किया है।
रिपोर्ट को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एसएफसी पैक्सों से धान क्रय करने में कितना संवेदनशील है। क्योंकि अब तक मात्र तीन प्रखंड के पैक्सों से ही कुछ मात्रा में राज्य खाद्य निगम ने धान खरीदा है। रिपोर्ट के अनुसार निगम ने 8 फरवरी तक भरगामा प्रखंड पैक्सों से 277 टन, रानीगंज से 285 टन तथा फारबिसगंज बेस गोदाम से 725 टन धान का क्रय किया गया है।
0 comments:
Post a Comment