Thursday, February 9, 2012

ऐतिहासिक डोम सड़क उपेक्षित



सिकटी (अररिया) : प्रखंड से होकर गुजरने वाली ऐतिहासिक डोम सड़क पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फुटानी चौक से पलासमनी तक बनने वाली सड़क संवेदक की संवेदनहीनता के कारण अपने निर्माण शुरू होने के करीब एक साल बीत जाने के बावजूद अब तक अधूरा पड़ा है। सड़क पर बिछे पत्थर से राहगीर घायल होकर सफर करने को मजबूर हैं।
फुटानी चौक के निकट लगी योजना पट्ट के अनुसार इस सड़क का निर्माण गत वर्ष अप्रैल 2011 में प्रारंभ किया गया था। लेकिन इतने दिन बीतने के उपरांत अब तक सड़क पर मिट्टी कार्य के उपरांत केवल गिट्टी बिछाया गया है। बिछे नुकीले पत्थर के चोट से अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। सड़क पर साइकिल या मोटर साइकिल लेकर भी सफर करना मुश्किल हो गया है। इस ऐतिहासिक डोम सड़क के रास्ते सिकटी प्रखंड का पलासी एवं कुर्साकांटा से जुड़ाव है और प्रतिदिन लोग सफर करते है। फिर फुटानी चौक से भिड़भीड़ी, पलासमनी, कासत के ग्रामीण इलाकों से सब्जी के व्यापारी इसी रास्ते पर सफर करते है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा के लिए संवेदक जिम्मेदार हैं। स्थानीय मुखिया अरविंद कुमार मंडल ने बताया कि अगर बरसात के पूर्व सड़क निर्माण कार्य पूरा नही किया गया तो आंदोलन व प्रदर्शन किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment