Thursday, February 9, 2012

स्वस्थ बिहार का सपना होगा साकार: सरफराज



जोकीहाट(अररिया) : स्वस्थ बिहार का सपना साकार होकर रहेगा। गरीबों, अनाथों व ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए बिहार सरकार कटिबद्ध है। ये बातें विधायक सरफराज आलम ने 63 लाख की लागत से अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के शिलान्यास समारोह के दौरान चिरह में कही। उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए विधायक श्री आलम ने कहा कि चिरह के इस अस्पताल प्रसव कक्ष, आपरेशन थियेटर, आठ बेड का बिस्तर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगे। महलगांव क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव के लोगों को अब इलाज के लिए जोकीहाट या अररिया नहीं जाना होगा। इस अवसर पर विधायक ने पूर्व प्रमुख नुरूद्दीन खां के उत्तराधिकारी द्वारा अस्पताल निर्माण में जमीन दान देने की सराहना की। जमीन दाताओं में ईसा खान, सलीम व कयामुद्दीन को विधायक ने माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद, आरईओ के एई रामप्रसाद सिंह, इफ्तखार आलम उर्फ मुन्ना, रिजवान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment